ऑडिशन में 40 प्रतिभागी शामिल हुए
फोटो फाइल 20आर-ऑडिशन में भाग लेने वाले बच्चे. रामगढ़. गाओ रे झूम-झूम कर, नाचो रे झूम-झूम कर गीत-संगीत डांस व अभिनय प्रतियोगिता के दूसरे राउंड का आयोजन नयीसराय के विद्या निकेतन स्कूल परिसर स्थित मैरेज हॉल में किया गया. दूसरे चरण के ऑडिशन में लगभग 40 प्रतिभागी शामिल हुए. तीसरे चरण के ऑडिशन के लिए […]
फोटो फाइल 20आर-ऑडिशन में भाग लेने वाले बच्चे. रामगढ़. गाओ रे झूम-झूम कर, नाचो रे झूम-झूम कर गीत-संगीत डांस व अभिनय प्रतियोगिता के दूसरे राउंड का आयोजन नयीसराय के विद्या निकेतन स्कूल परिसर स्थित मैरेज हॉल में किया गया. दूसरे चरण के ऑडिशन में लगभग 40 प्रतिभागी शामिल हुए. तीसरे चरण के ऑडिशन के लिए नौ नवंबर का समय तय किया गया है. निर्णायक के रूप में चिंटू मिश्रा, विश्वनाथ दूबे, सूर्यवंश श्रीवास्तव आदि मौजूद थे. मंच संचालन आरडीएस ग्रुप के राजू पांडेय व संतु श्रीवास्तव ने किया. मौके पर डीएस राठौर, राज श्रीवास्तव, अर्जुन राम, शंकर, छोटू श्रीवास्तव, सुशील चौधरी, अमितेश कुमार, पप्पू पासवान आदि उपस्थित थे.