बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
एंजल्स स्कूल में आरती की थाली व पारंपरिक चित्रों का प्रदर्शन फोटो फाइल 20आर-ए-शिक्षिकाओं के साथ बच्चे.रामगढ़. दीपावली के मौके पर लिटिल एंजल्स स्कूल में बच्चों द्वारा तैयार की गयी आरती की थाली व पारंपरिक चित्रों को प्रदर्शित किया गया. विद्यालय की रीता चाको ने बच्चों से जरूरतमंद लोगों को अपनी खुशी में शामिल करने […]
एंजल्स स्कूल में आरती की थाली व पारंपरिक चित्रों का प्रदर्शन फोटो फाइल 20आर-ए-शिक्षिकाओं के साथ बच्चे.रामगढ़. दीपावली के मौके पर लिटिल एंजल्स स्कूल में बच्चों द्वारा तैयार की गयी आरती की थाली व पारंपरिक चित्रों को प्रदर्शित किया गया. विद्यालय की रीता चाको ने बच्चों से जरूरतमंद लोगों को अपनी खुशी में शामिल करने की अपील की. मौके पर बच्चों के बीच मिठाइयों का वितरण किया गया. मौके पर केसी मैरलिन, विनोद मिश्रा, मैथ्यू, कंचन, जोसफ, मानसी, आबीरा, लौलेन, अन्नू, पूर्णिमा, दीपशिखा आदि उपस्थित थे.