बड़कागांव व रामगढ़ विस में जीत का संकल्प

भाकपा जिला परिषद की बैठक फोटो फाइल 20आर-ई-बैठक में शामिल भाकपा के लोग.रामगढ़.भाकपा जिला कार्यालय में रविवार को जिला परिषद की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता ओमप्रकाश मिश्र ने की. बैठक में पार्टी के बड़कागांव प्रत्याशी रमेंद्र कुमार व रामगढ़ विधानसभा के उम्मीदवार डॉ बीएन ओहदार को विजयी बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. जिला सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 11:03 PM

भाकपा जिला परिषद की बैठक फोटो फाइल 20आर-ई-बैठक में शामिल भाकपा के लोग.रामगढ़.भाकपा जिला कार्यालय में रविवार को जिला परिषद की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता ओमप्रकाश मिश्र ने की. बैठक में पार्टी के बड़कागांव प्रत्याशी रमेंद्र कुमार व रामगढ़ विधानसभा के उम्मीदवार डॉ बीएन ओहदार को विजयी बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. जिला सचिव साबिर अंसारी ने कहा कि बड़कागांव विधानसभा में कोई भी उम्मीदवार रमेंद्र कुमार की तरह नहीं हैं. रामगढ़ विधानसभा के उम्मीदवार डॉ ओहदार समाजसेवी हैं. बैठक में सर्वसम्मति से एवाइएएफ का सम्मेलन आठ नवंबर को रामगढ़ जिला में करने का निर्णय लिया गया. बैठक में नरेश प्रसाद, मंगल सिंह ओहदार, साबिर अंसारी, कमालुद्दीन, बालेश्वर महतो, बीएन ओहदार, रामफल बेदिया, गीता देवी, आजाद सिंह, चितरंजन महतो, बासुदेव महतो, सत्यनारायण, प्रभात कुमार, विद्याधर महतो, ईश्वर महतो, तुलेश्वर प्रसाद आदि उपस्थित थे.