झामुमो की बूथ कमेटियों का गठन शुरू

भुरकुंडा. झारखंड मुक्ति मोरचा की बैठक मुख्य संयोजक हरिलाल बेदिया की अध्यक्षता में भुरकुंडा कार्यालय में हुई. बैठक में बताया गया कि 20 अक्तूबर से बूथ कमेटियों के गठन का कार्य शुरू कर दिया गया है. 10 नवंबर तक प्रखंड के सभी बूथ कमेटी का गठन कर लिया जायेगा. 20 नवंबर को बूथ के अध्यक्ष, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 11:03 PM

भुरकुंडा. झारखंड मुक्ति मोरचा की बैठक मुख्य संयोजक हरिलाल बेदिया की अध्यक्षता में भुरकुंडा कार्यालय में हुई. बैठक में बताया गया कि 20 अक्तूबर से बूथ कमेटियों के गठन का कार्य शुरू कर दिया गया है. 10 नवंबर तक प्रखंड के सभी बूथ कमेटी का गठन कर लिया जायेगा. 20 नवंबर को बूथ के अध्यक्ष, सचिव व पंचायत अध्यक्षों के साथ पीटीपीएस ऑफिसर्स क्लब में सेमिनार का आयोजन होगा. इसके लिए प्रभारियों की घोषणा की गयी. इसमें शौकत अंसारी को पालू, सांकुल, पतरातू, जयनगर, उदय मालाकार को सयाल उत्तरी, सयाल दक्षिणी, सयाल केके, सेंट्रल सौंदा, सीसीएल सौंदा, एके कोलियरी, प्रभात कुमार को सौंदा बस्ती, सौंदा डी, बलकुदरा, लबगा, आलिम अंसारी, रंजीत बेसरा, दौलत सिंह व मुमताज अंसारी को हनुमानगढ़ी, कटिया पंचमंदिर, कटिया बस्ती, हेसला, शाह कॉलोनी, कोतो, हफुआ, तालाटांड़, चरेंद्र बेदिया को हरिहरपुर, बीचा, वीरेंद्र यादव को कुरसे, देवरिया, चिकोर, लपंगा का प्रभार सौंपा गया.

Next Article

Exit mobile version