मासस ने शहादत दिवस मनाया
1990 में धनेश्वर व सोधन की दुर्घटना में मौत हो गयी थी फोटो फाइल संख्या 21 कुजू ई: शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण करते बलसगरा.मासस ने रोयांग में मंगलवार को शहीद धनेश्वर भुइयां व सोधन महतो का शहादत दिवस मनाया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय सचिव मिथिलेश सिंह ने किया. शहीद के […]
1990 में धनेश्वर व सोधन की दुर्घटना में मौत हो गयी थी फोटो फाइल संख्या 21 कुजू ई: शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण करते बलसगरा.मासस ने रोयांग में मंगलवार को शहीद धनेश्वर भुइयां व सोधन महतो का शहादत दिवस मनाया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय सचिव मिथिलेश सिंह ने किया. शहीद के परिजनों ने स्व धनेश्वर भुइयां व सोधन महतो की तसवीर पर माल्यार्पण किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि 1990 में लालकृष्ण आडवाणी के रथ को रोकने के लिए कार्यकर्ता जा रहे थे. सड़क दुर्घटना में कोरियाघाटी के निकट उनकी मौत हो गयी थी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड सचिव आरडी मांझी ने की. संचालन राजेंद्र गोप ने किया. मौके पर जिला सचिव देवचंद महतो, लोदो मुंडा, सैनाथ गंझू, शाहिद अंसारी, अमृत राणा, तूफानी राम, उमेश राम, मथुरा रजवार, कैलाश महतो, बैजनाथ महतो, मैनेजर महतो, मनोज महतो, हेमलाल महतो, कालेश्वर महतो, रामप्रसाद सिंह, कालेश्वर भुइयां, रामेश्वर महतो, सुंदर बेदिया, धनु महतो, हरि प्रसाद, रामू सिंह, महावीर बेदिया, जगत बेदिया आदि उपस्थित थे.