परिजनों से मिले आजसू पार्टी के लोग
फोटो फाइल संख्या 21 कुजू एफ : अनाज देते आजसू पार्टी के लोग बलसगरा. कनकी पंचायत के असनागढ़ा निवासी विनोद टुडू की पत्नी आशा सोरेन के निधन पर आजसू पार्टी के लोगों ने उनके परिजनों से मुलाकात की. श्राद्धकर्म के लिए पार्टी प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर महतो ने परिजनों को अनाज दिया. श्री महतो ने कहा […]
फोटो फाइल संख्या 21 कुजू एफ : अनाज देते आजसू पार्टी के लोग बलसगरा. कनकी पंचायत के असनागढ़ा निवासी विनोद टुडू की पत्नी आशा सोरेन के निधन पर आजसू पार्टी के लोगों ने उनके परिजनों से मुलाकात की. श्राद्धकर्म के लिए पार्टी प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर महतो ने परिजनों को अनाज दिया. श्री महतो ने कहा कि लोगों की जन भावनाओं को देखते हुए आजसू पार्टी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहती है. केंद्रीय सचिव सोमर मुरमू ने कहा कि आजसू पार्टी गरीब गुरबों की सेवा करती है. मौके पर मुखिया रंजीत गंझू, पंसस सुदर्शन भुइयां, रामचंद्र टुडू, राजकुमार महतो, संतोष टुडू, राजेश हेंब्रोम, भुनेश्वर महतो, रामधनी टुडू, लक्ष्मण टुडू, कृष्णा हांसदा, बहादुर टुडू, जगदीश मरांडी, मनोज, मनोज आदि उपस्थित थे.