पत्नी ने पति की पिटाई की

गिद्दी(हजारीबाग).बड़काचुंबा उच्चरिंगा में सुनीता ने दूसरी महिला के साथ संबंध रखने के आरोप में अपने पति की पिटाई कर दी. सुनीता देवी का कहना है कि हमारी शादी पांच माह पहले हुई है, लेकिन पति दूसरी महिला से अवैध संबंध रखते हैं. सोमवार को उन्हें उस महिला के साथ पकड़ा गया था. इस वजह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:02 PM

गिद्दी(हजारीबाग).बड़काचुंबा उच्चरिंगा में सुनीता ने दूसरी महिला के साथ संबंध रखने के आरोप में अपने पति की पिटाई कर दी. सुनीता देवी का कहना है कि हमारी शादी पांच माह पहले हुई है, लेकिन पति दूसरी महिला से अवैध संबंध रखते हैं. सोमवार को उन्हें उस महिला के साथ पकड़ा गया था. इस वजह से ही उनदोनों की हमने पिटाई की है. सुनीता की पिटाई से वह महिला घायल हो गयी है. उसका इलाज गिद्दी अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में गिद्दी थाना में अलग-अलग लिखित शिकायत की गयी है. गांव के लोगों ने बताया कि इस संबंध में पंचायत भी हो चुकी है. बाद में दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया.