भुरकुंडा कोयलांचल में 251 बाइक बिकी

स्कूटी की मांग बढ़ी, देर रात तक हुई खरीदारी 21बीएचयू-10-धनतेरस पर शोरूम में सजा इलेक्ट्रॉनिक्स सामान.भुरकुंडा.भुरकुंडा कोयलांचल के विभिन्न बाजारों में मंगलवार को लोगों ने जम कर खरीदारी की. भुरकुंडा बाजार में स्थित विभिन्न कंपनियों के दोपहिया वाहनों के शोरूम में दिनभर ग्राहकों की भीड़ लगी रही. हीरो मोटरसाइकिल के शोरूम हरियाली से 97, होंडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:03 PM

स्कूटी की मांग बढ़ी, देर रात तक हुई खरीदारी 21बीएचयू-10-धनतेरस पर शोरूम में सजा इलेक्ट्रॉनिक्स सामान.भुरकुंडा.भुरकुंडा कोयलांचल के विभिन्न बाजारों में मंगलवार को लोगों ने जम कर खरीदारी की. भुरकुंडा बाजार में स्थित विभिन्न कंपनियों के दोपहिया वाहनों के शोरूम में दिनभर ग्राहकों की भीड़ लगी रही. हीरो मोटरसाइकिल के शोरूम हरियाली से 97, होंडा के शोरूम प्रेमी ऑटो से 80 व फ्रेंड्स होंडा से 27, बजाज शोरूम मां तारा ऑटो से 32 व टीवीएस शोरूम से 15 मोटरसाइकिल की बिक्री हुई. पिछले वर्षों की तुलना में मोटरसाइकिल की बिक्री अधिक दर्ज की गयी. इस वर्ष करीब 30 स्कूटी बेचे गये. पिछले साल 18 स्कूटी बिके थे. क्षेत्र की ज्वेलरी दुकान विजय ज्वेलर्स समेत अन्य दुकानों में ग्राहकों की भारी भीड़ दिखी. सोने-चांदी के सिक्के समेत लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति ज्यादा बिके. इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों के शोरूम सैमसंग स्मार्ट प्लाजा, ओम एजेंसी, पूजा एजेंसी, अरुण टेलीकॉम समेत अन्य दुकानों से लोगों ने टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, कूलर, मोबाइल आदि की खरीदारी की. बरतन दुकानों पर भी ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गयी. इसके अलावा दीपावली के मद्देनजर लोगों ने पटाखा, सजावट के सामान, दीये की भी खरीदारी की. देर रात तक बाजार खुले थे.

Next Article

Exit mobile version