27 अक्तूबर का आंदोलन स्थगित
वार्ता में बनी सहमति घाटोटांड़.जमीन के बदले नौकरी सहित क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने 27 अक्तूबर से परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना का कार्य बंद कराने की चेतावनी दी थी. कार्य बंद कराने को लेकर बुधवार को कांग्रेस प्रतिनिधियों की वार्ता स्थानीय परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना प्रबंधन के साथ हुई. इसमें सहमति […]
वार्ता में बनी सहमति घाटोटांड़.जमीन के बदले नौकरी सहित क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने 27 अक्तूबर से परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना का कार्य बंद कराने की चेतावनी दी थी. कार्य बंद कराने को लेकर बुधवार को कांग्रेस प्रतिनिधियों की वार्ता स्थानीय परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना प्रबंधन के साथ हुई. इसमें सहमति बनने के बाद आंदोलन स्थगित करने का फैसला लिया गया. वार्ता में प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी पी नायक, कांग्रेस जिला सचिव अशोक, सिकंदर, सहदेव, कैलाश, संजय गंझू, तुलसी गंझू, जय किशुन, तुरी तालो मांझी आदि शामिल थे.