वन विभाग ने मुआवजा राशि दी
कुजू.रतवे नावाटांड़ निवासी पकली देवी को वन विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को मुआवजा राशि दी. मौके पर वन विभाग के वनपाल मणीकांत चौधरी ने भुक्तभोगी महिला को 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. बताया जाता है कि कुछ माह पूर्व पकली देवी मायके से घर नावाटांड़ लौट रही थी. इसी बीच हाथी ने […]
कुजू.रतवे नावाटांड़ निवासी पकली देवी को वन विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को मुआवजा राशि दी. मौके पर वन विभाग के वनपाल मणीकांत चौधरी ने भुक्तभोगी महिला को 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. बताया जाता है कि कुछ माह पूर्व पकली देवी मायके से घर नावाटांड़ लौट रही थी. इसी बीच हाथी ने चपेट में ले लिया. इसमें पकली देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. मौके पर जिला परिषद सदस्य सरिता देवी, भुनेश्वर महतो, बोधराम महतो, अमरलाल महतो, महेंद्र महतो, अजय महतो, सुनील महतो, सोहन महतो आदि उपस्थित थे.