योग करें और निरोग रहें
भारत स्वाभिमान न्यास समिति की बैठक फोटो फाइल : 22 चितरपुर ई बैठक में शामिल लोगदुलमी. दुलमी बाजार टांड़ में बुधवार को भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता भयहरण महतो ने की. बैठक में राज्य प्रभारी चंदन कुमार उपस्थित थे. इस दौरान श्री कुमार ने कहा कि रोज योग करने से […]
भारत स्वाभिमान न्यास समिति की बैठक फोटो फाइल : 22 चितरपुर ई बैठक में शामिल लोगदुलमी. दुलमी बाजार टांड़ में बुधवार को भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता भयहरण महतो ने की. बैठक में राज्य प्रभारी चंदन कुमार उपस्थित थे. इस दौरान श्री कुमार ने कहा कि रोज योग करने से लोग निरोग रहते हंै. उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए लोगों को रोजाना योग करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इसके तहत लोगों को पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. बैठक में सर्वसम्मति से 26 अक्तूबर को कुल्ही गांव स्थित दुर्गा मंदिर में किसानों को खेती बारी संबंधित विशेष जानकारी दी जायेगी. मौके पर जिला प्रभारी रामजीवन पांडेय, दीपक पाठक, केदार शर्मा, विनोद बिहारी महतो, कंचन नायक, धर्मनाथ महतो, मनोज प्रजापति, गुलाब ठाकुर, भोला साव आदि उपस्थित थे.