खानापूर्ति करती है प्रशासन : माले
रामगढ़. पटाखों के अवैध भंडारण व बिक्री के मामले में प्रशासन व पुलिस मात्र खानापूर्ति करती है. यह प्रशासन व पुलिस की लापरवाही का परिणाम है कि 22 अक्तूबर को सुभाष चौक के निकट पटाखा दुकान में लगी आग से दर्जनों दुकान जल कर खाक हो गये. यह आरोप भाकपा माले के जिला सचिव भुनेश्वर […]
रामगढ़. पटाखों के अवैध भंडारण व बिक्री के मामले में प्रशासन व पुलिस मात्र खानापूर्ति करती है. यह प्रशासन व पुलिस की लापरवाही का परिणाम है कि 22 अक्तूबर को सुभाष चौक के निकट पटाखा दुकान में लगी आग से दर्जनों दुकान जल कर खाक हो गये. यह आरोप भाकपा माले के जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया ने प्रेस बयान जारी कर लगाया है. श्री बेदिया ने कहा कि भीड़-भाड़ वाले इलाके में पटाखों की दुकान लगाने पर प्रशासन व पुलिस को कड़ा रूख अपनाना चाहिए. लेकिन उनके द्वारा पैसे लेकर आंखें बंद कर ली जाती है. पुलिस प्रशासन घटनाओं के पीछे भागती है, लेकिन घटनाएं ना हो इसके लिए सचेत नहीं रहती है. उन्होंने आग बुझाने के लिए दमकल से पानी न निकलने को भी प्रशासनिक बिफलता बताया.