जगमगाया रजरप्पा मंदिर

दीपावली कार्तिक अमावस्या पर हजारों भक्त मां छिन्नमस्तिके के दरबार में की पूजा 24 चितरपुर ए, सी. अमावस्या पर सजाया गया मां छिन्नमस्तिके मंदिर व हवन करते साधक. रजरप्पा. दीपावली व कार्तिक अमावस्या को लेकर रजरप्पा मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. वहीं पश्चिम बंगाल, यूपी, बिहार, ओडि़शा आदि राज्यों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 11:02 PM

दीपावली कार्तिक अमावस्या पर हजारों भक्त मां छिन्नमस्तिके के दरबार में की पूजा 24 चितरपुर ए, सी. अमावस्या पर सजाया गया मां छिन्नमस्तिके मंदिर व हवन करते साधक. रजरप्पा. दीपावली व कार्तिक अमावस्या को लेकर रजरप्पा मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. वहीं पश्चिम बंगाल, यूपी, बिहार, ओडि़शा आदि राज्यों से श्रद्धालु पहुंच विभिन्न हवन कुंडों में तंत्र-मंत्र से सिद्धि प्राप्त की. लोगों ने रात भर रह कर पूजा अर्चना करते रहें. उधर कई साधक दामोदर-भैरवी संगम स्थल पर मंत्रोच्चारण कर पूजा अर्चना में लीन रहे. इस दौरान मां छिन्नमस्तिके मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गयी. साथ ही भंडारा का भी आयोजन कर पांच क्विंटल दूध से बने खीर का वितरण लोगों के बीच किया गया. इसके अलावा दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में मां काली की पूजा अर्चना कर बलि चढ़ायी गयी. मंदिरों को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया था. जिससे पूरा क्षेत्र जगमग हो उठा था. इस संदर्भ में रजरप्पा मंदिर के पुजारी असीम पंडा ने बताया कि अमावस्या को लेकर यहां 13 हवन कुंडों में मां दुर्गा सप्तशती का हवन यज्ञ कर पाठ किया गया. पंचवटी आश्रम में विशेष रूप से काली पूजा की गयी. एक श्रद्धालु द्वारा 26 बकरों की बलि चढ़ायी गयी. उन्होंने बताया कि रात नौ बजे से लेकर दो बजे रात्रि तक मां छिन्नमस्तिके की विशेष पूजा-अर्चना की गयी. पूजा अर्चना कराने में मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष अशेष पंडा, सचिव सुभाशिष पंडा, अजय पंडा, चामू पंडा, सुजीत पंडा, सुबोध पंडा, दीपक पंडा, पोपेश पंडा, शेट्ठी पंडा, उत्तम पंडा, रंजीत पंडा आदि पुजारियों का सराहनीय योगदान रहा. फूलों से सजाया गया मंदिर: रजरप्पा मंदिर को सजाने के लिए कोलकाता से फूल मंगाये गये थे. इसके अलावा मां छिन्नमस्तिके व दक्षिणेश्वरी काली मंदिर को विद्युत सज्जा से सजाया गया था. जिस कारण पूरा मंदिर क्षेत्र रात भर जगमगाता रहा.

Next Article

Exit mobile version