आजसू जीता, तो 2015 में बनेगा स्टेडियम : योगेंद्र

कंडेर धरमपुर ने जीता खिताब24 चितरपुर के. परिचय प्राप्त करते मुख्य अतिथि.रजरप्पा. गिंधनिया में आजसू द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार को केला गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू के गोमिया विधानसभा प्रभारी योगेंद्र महतो, विशिष्ट अतिथि उपप्रमुख गिरधारी महतो उपस्थित थे. महिला प्रदर्शनी मैच व फाइनल मैच का उदघाटन मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 11:02 PM

कंडेर धरमपुर ने जीता खिताब24 चितरपुर के. परिचय प्राप्त करते मुख्य अतिथि.रजरप्पा. गिंधनिया में आजसू द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार को केला गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू के गोमिया विधानसभा प्रभारी योगेंद्र महतो, विशिष्ट अतिथि उपप्रमुख गिरधारी महतो उपस्थित थे. महिला प्रदर्शनी मैच व फाइनल मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि श्री महतो ने परिचय प्राप्त कर किया. उन्होंने कहा कि आजसू अगर गोमिया विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल करती है, तो 2015 में यहां भव्य स्टेडियम बनाया जायेगा. ताकि ग्रामीण क्षेत्र में खेल व खिलाडि़यों को बढ़ावा दिया जा सके. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद खिलाडि़यों को आजसू प्रोत्साहित करने के लिए कृत संकल्प है. फाइनल मैच कंडेर धरमपुर बनाम ललपनिया कुसमांडों के बीच खेला गया. जिसमें कंडेर धरमपुर की टीम ने 3-1 से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता व उप विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर धनेश्वर महतो, नागेश्वर चौधरी, गोपाल करमाली, दिनेश मांझी, बुधन करमाली, इंद्रनाथ महतो, कार्तिक हांसदा, सुरेश बास्के, मिशिर लाल महतो, संतोष करमाली, क्यूम अंसारी सहित कई शामिल थे. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया.

Next Article

Exit mobile version