अगलगी की दिन भर होती रही चर्चा
24आर-आई-आग लगने के बाद जले सामान को देखते लोग.रामगढ़. बुधवार की देर शाम सुभाष चौक के निकट शॉट सर्किट की वजह से पोल से गिरे चिंगारी से पटाखा दुकान में आग लग गयी थी. इसके बाद उस क्षेत्र में लगे चार पटखा दुकान समेत लगभग 12-15 दुकानें जल कर राख हो गयी थी. इसे लेकर […]
24आर-आई-आग लगने के बाद जले सामान को देखते लोग.रामगढ़. बुधवार की देर शाम सुभाष चौक के निकट शॉट सर्किट की वजह से पोल से गिरे चिंगारी से पटाखा दुकान में आग लग गयी थी. इसके बाद उस क्षेत्र में लगे चार पटखा दुकान समेत लगभग 12-15 दुकानें जल कर राख हो गयी थी. इसे लेकर आज भी चर्चा होती रही. दीपावली के दिन भी उक्त स्थल को छोड़ कर अगल-बगल फुटपाथ पर ही लगे दुकानों में सामान्य दुकानदारी हुई. अगलगी में एक दुकानदार का गल्ला भी जल गया था. आग लगने वाले दिन तरह-तरह के अफवाहों से भी लोग हलकान रहे. लेकिन बाद में कि सी के हताहत नहीं होने से हालात जल्द सामान्य हो गया. जिस स्थान में आग लगी. उस स्थान पर अन्य धार्मिक पर्व-त्योहार के मौके पर भी दुकानें लगायी जाती है.