मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष बने जावेद
नयानगर (बरकाकाना).बरकाकाना मदरसा में शुक्रवार को अंजुमन कमेटी की बैठक खलील इराकी ने की. बैठक में मुहर्रम की तैयारियों पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि त्योहार को सादगी के साथ मनाया जायेगा. जुलूस में सभी लोग पूरे अनुशासन के साथ शामिल होंगे. बैठक में कमेटी का पुनर्गठन किया गया. इसमें सदर जावेद इराकी, […]
नयानगर (बरकाकाना).बरकाकाना मदरसा में शुक्रवार को अंजुमन कमेटी की बैठक खलील इराकी ने की. बैठक में मुहर्रम की तैयारियों पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि त्योहार को सादगी के साथ मनाया जायेगा. जुलूस में सभी लोग पूरे अनुशासन के साथ शामिल होंगे. बैठक में कमेटी का पुनर्गठन किया गया. इसमें सदर जावेद इराकी, सिक्रेटरी मो साजिद, कोषाध्यक्ष विक्की खान, उप सदर शहनवाज आलम, उप सचिव सोनू शाह, उप कोषाध्यक्ष उमर अंसारी, कार्यकारिणी में अमीन शाह, सन्नी खान, राजा खान, महफूज खान, फिरोज खान, रूस्तम अंसारी, आजाद इराकी, एनामुल, वारिश, परवेज, छोटू, तहसीम, भोला व कारू चुने गये.