बहनों ने मनाया भइया दूज

25बीएचयू-10-गोधन कूटती बहनों की टोली.भदानीनगर.भदानीनगर सहित आसपास क्षेत्रों में भइया दूज पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर बहनों ने चने को गोबर व कांटा के साथ पांच बांसों से कूटा. वहीं, उक्त तीनों मिश्रण से चने को चुन कर भाइयों को खिलाया. बहनों ने भाइयों की लंबी उम्र की कामना की. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 11:02 PM

25बीएचयू-10-गोधन कूटती बहनों की टोली.भदानीनगर.भदानीनगर सहित आसपास क्षेत्रों में भइया दूज पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर बहनों ने चने को गोबर व कांटा के साथ पांच बांसों से कूटा. वहीं, उक्त तीनों मिश्रण से चने को चुन कर भाइयों को खिलाया. बहनों ने भाइयों की लंबी उम्र की कामना की. मौके पर छठ व गोवर्धन के गीत भी गाये गये. पूजा में पिंकी, नीरज, आरती, आशा, पूजा, रीमा, प्रीति, आस्था आदि शामिल थीं. दूसरी ओर, क्षेत्र में चित्रगुप्त पूजा धूमधाम से मनायी गयी. मौके पर लोगों ने चित्रगुप्त महाराज की पूजा की. प्रसाद का वितरण किया गया.