छठ को लेकरसूप-दऊरा की बिक्री शुरू

फोटो फाइल 25आर-एच-छठ महापर्व को लेकर बिकते सूप व दऊरा.रामगढ़. महापर्व छठ को लेकर रामगढ़ शहर में सूप व दऊरा की बिक्री शुरू हो गयी है. शनिवार को शनिचरा बाजार में सूप व दऊरों की बिक्री हुई. रामगढ़ शहर के विभिन्न स्थानों पर भी सूप व दऊरों की बिक्री प्रारंभ हो गयी है. छठ वर्तियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 11:03 PM

फोटो फाइल 25आर-एच-छठ महापर्व को लेकर बिकते सूप व दऊरा.रामगढ़. महापर्व छठ को लेकर रामगढ़ शहर में सूप व दऊरा की बिक्री शुरू हो गयी है. शनिवार को शनिचरा बाजार में सूप व दऊरों की बिक्री हुई. रामगढ़ शहर के विभिन्न स्थानों पर भी सूप व दऊरों की बिक्री प्रारंभ हो गयी है. छठ वर्तियों व उनके परिजनों ने सूप व दऊरों की खरीदारी की.

Next Article

Exit mobile version