ओके…..जागरण से मिलती है शांति : राजीव

होन्हे में जागरण का आयोजन फोटो फाइल : 25 चितरपुर सी उदघाटन करते अतिथिदुलमी.काली पूजा के उपलक्ष्य पर दुलमी प्रखंड के होन्हे पांडेय टोला में जागरण का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि आजसू छात्र संघ के प्रदेश संयोजक राजीव जायसवाल व विशिष्ट अतिथि डब्लयू महतो व राजेश महतो थे. अतिथियों ने जागरण का उदघाटन किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 11:03 PM

होन्हे में जागरण का आयोजन फोटो फाइल : 25 चितरपुर सी उदघाटन करते अतिथिदुलमी.काली पूजा के उपलक्ष्य पर दुलमी प्रखंड के होन्हे पांडेय टोला में जागरण का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि आजसू छात्र संघ के प्रदेश संयोजक राजीव जायसवाल व विशिष्ट अतिथि डब्लयू महतो व राजेश महतो थे. अतिथियों ने जागरण का उदघाटन किया. मुख्य अतिथि श्री जायसवाल ने कहा कि जागरण से लोगों में धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है. जागरण से शांति मिलती है. अनिल राज जागरण ग्रुप ने भक्ति गीत प्रस्तुत किया. मौके पर मित्रलाल महतो, बिहारी महतो, बालकृष्ण ओहदार, विजय महतो, नरेश महतो, संदीप पांडेय, मनोरंजन पांडेय, आदित्य पाठक, विनोद महतो, चिरंजीवी पांडेय, अजय महतो, विजय पांडेय, छोटन महतो आदि उपस्थित थे.