पंचायत भवन परिसर में चला स्वच्छता अभियान
फोटो 25गिद्दी3-सफाई करते मुखिया व अन्य गिद्दी(हजारीबाग).स्वच्छ भारत अभियान के तहत शनिवार को डाड़ी व मिश्राइनमोढ़ा पंचायत भवन में स्वच्छता अभियान चलाया गया. पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने झाडू लगा कर पंचायत भवन परिसर में साफ -सफाई की. मौके पर मुखिया यशोदा देवी व दासो मरांडी ने लोगों से अपने घर व गांव के गली […]
फोटो 25गिद्दी3-सफाई करते मुखिया व अन्य गिद्दी(हजारीबाग).स्वच्छ भारत अभियान के तहत शनिवार को डाड़ी व मिश्राइनमोढ़ा पंचायत भवन में स्वच्छता अभियान चलाया गया. पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने झाडू लगा कर पंचायत भवन परिसर में साफ -सफाई की. मौके पर मुखिया यशोदा देवी व दासो मरांडी ने लोगों से अपने घर व गांव के गली मुहल्ले में सफाई करने की अपील की. मौके पर उपमुखिया मनोज कुमार, वार्ड सदस्य किरण देवी, रूपलाल बेदिया, भुवनेश्वर बेदिया, पंचायत सेवक सुरेंद्र महतो, निशार अली, रोजगार सेवक जीतेंद्र कुमार, ग्रामीण प्रकाश, सिधू महतो, लालकिशोर, शंकर, अमृत, तालेश्वर, अर्जुन, लालधारी, रेश्मलाल महतो, सावित्री देवी, रीना, लालिमा, रूपाश्री, मंजु, कल्पना, प्रमिला, सुरेश, गौतम, घनश्याम महतो, धनीलाल महतो आदि उपस्थित थे.