विकास की बात करनेवाले को वोट
गिद्दी(हजारीबाग).भुइयां समाज की बैठक हेसालौंग गांव के हठुआबेड़ा टोला में हुई. इसकी अध्यक्षता गोविंद राम भुइयां ने की व संचालन कौलेश्वर भुइयां ने किया. बैठक में कहा गया कि जो राजनीतिक दल भुइयां समाज के हित व विकास के बारे में सोचेगा, उसे ही समाज अपना वोट देगा. बैठक में अरुण भुइयां, पच्चू, शिबू, महेश, […]
गिद्दी(हजारीबाग).भुइयां समाज की बैठक हेसालौंग गांव के हठुआबेड़ा टोला में हुई. इसकी अध्यक्षता गोविंद राम भुइयां ने की व संचालन कौलेश्वर भुइयां ने किया. बैठक में कहा गया कि जो राजनीतिक दल भुइयां समाज के हित व विकास के बारे में सोचेगा, उसे ही समाज अपना वोट देगा. बैठक में अरुण भुइयां, पच्चू, शिबू, महेश, सूरज, बालेश्वर, कार्तिक, नागेश्वर, चरका, कुंदन, बुटाली, सुदामा, सुभाषो, बबीता, ममता, सुमन आदि उपस्थित थे.