कुजू जामा मसजिद के सदर का निधन
फोटो फाइल संख्या 25 कुजू ई: अब्दुल अजीज खान कुजू.कुजू जामा मसजिद के सदर अब्दुल अजीज खान (65 वर्षीय) का निधन शुक्रवार को हो गया. कुजू स्थित कब्रिस्तान में शनिवार को मिट्टी मंजिल किया गया. निधन पर भाजपा नेता रंजीत कुमार सिन्हा, गणेश सोनी, पाले सिंह, राकेश सिन्हा, प्रमोद सिंह, महेश सिंह, मो इसलाम ने […]
फोटो फाइल संख्या 25 कुजू ई: अब्दुल अजीज खान कुजू.कुजू जामा मसजिद के सदर अब्दुल अजीज खान (65 वर्षीय) का निधन शुक्रवार को हो गया. कुजू स्थित कब्रिस्तान में शनिवार को मिट्टी मंजिल किया गया. निधन पर भाजपा नेता रंजीत कुमार सिन्हा, गणेश सोनी, पाले सिंह, राकेश सिन्हा, प्रमोद सिंह, महेश सिंह, मो इसलाम ने शोक व्यक्त किया.ज्ञात हो कि अजीज खान को दिल का दौरा पड़ने के बाद रांची रिम्स में भरती किया गया था. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.