कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक

समाचार का फोटो फाइल 25पीटीआर-ए में बैठक में शामिल कांग्रेसीपतरातू.पतरातू ब्लॉक मोड़ स्थित भारतीय युवा कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में विधायक योगेंद्र साव पर लगे आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा गया कि श्री साव को साजिश के तहत फंसाया गया है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे जनता व जिला न्यायाधीश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 11:03 PM

समाचार का फोटो फाइल 25पीटीआर-ए में बैठक में शामिल कांग्रेसीपतरातू.पतरातू ब्लॉक मोड़ स्थित भारतीय युवा कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में विधायक योगेंद्र साव पर लगे आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा गया कि श्री साव को साजिश के तहत फंसाया गया है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे जनता व जिला न्यायाधीश को बताना चाहते हैं कि राज कुमार गुप्ता के भाई गंगा साव ने अपने बयान में कहा है कि हमलोगों ने एक छोटा-मोटा संगठन बना कर लूट-मार, रंगदारी आदि कर हथियारों को खरीदा. इसके बाद 15-16 लड़के मिल कर झारखंड टाइगर ग्रुप का गठन किया. संगठन को राज कुमार गुप्ता द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता था. इस बयान में विधायक श्री साव की कहीं चर्चा नहीं की गयी है. इसके बावजूद पुलिस द्वारा श्री साव को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. इस दौरान विधायक की पत्नी निर्मला देवी द्वारा चुनावी बिगुल फूंका गया. साथ ही कार्यकर्ताओं को क्षेत्र भ्रमण करने की बात कही गयी. अध्यक्षता कृष्णा सिंह ने की. संचालन राज किशोर पांडे ने किया. मौके पर कमलेश शर्मा, संतोष साहू, मुकेंद्र सिंह, राजेंद्र बेदिया, अंजन प्रसाद, प्रभात यादव, कमलेश कुमार, अनिल साव, इमरान अंसारी, नइम अंसारी, शमीम अंसारी, मोनू ओझा, संजय कुमार, मनोज कुमार, भीम साव, विक्रांत कुमार, मशी प्रकाश टूटी, आबिद खान, गीता देवी, शांति देवी, अकबर खां, रीता देवी, विक्की करमाली, सुनील बेदिया आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version