छठव्रतियोंं के बीच सूप का वितरण

फोटो फाइल 25आर-आई-पूजा करने वालों के बीच सूप वितरित करते राजू चतुर्वेदी.रामगढ़. श्रीश्री छठ पूजा महासमिति रामनगर मरार के तत्वावधान में शनिवार को छठ पूजा करने वालों के बीच सूप का वितरण किया गया. सूप वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी राजू चतुर्वेदी थे. राजू चतुर्वेदी ने 351 लोगों के बीच सूप का वितरण किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 11:03 PM

फोटो फाइल 25आर-आई-पूजा करने वालों के बीच सूप वितरित करते राजू चतुर्वेदी.रामगढ़. श्रीश्री छठ पूजा महासमिति रामनगर मरार के तत्वावधान में शनिवार को छठ पूजा करने वालों के बीच सूप का वितरण किया गया. सूप वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी राजू चतुर्वेदी थे. राजू चतुर्वेदी ने 351 लोगों के बीच सूप का वितरण किया. मौके पर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि समिति विगत 20 वर्षों से छठव्रतियों की सुविधा के लिए मरार तालाब की साफ -सफाई, रास्ते का निर्माण, रोशनी की व्यवस्था तथा फलों का वितरण किया जाता है. सूप वितरण के मौके पर श्री छठ पूजा महासमिति रामानगर मरार के अध्यक्ष राजेश साव, सचिव सज्जन पारीक, राजेश श्रीवास्तव, चेतन चतुर्वेदी, मनीष कुमार, छोटेलाल गुप्ता, मनीष श्रीवास्तव, पंकज जैन, बबलू साव, मनोज गिरी, संजय पारीक, मिथुन श्रीवास्तव, श्रवण कुमार, छोटन प्रसाद, सोनू सिंह, सुधीर कर्ण, चंदन गिरी, भगवान प्रसाद, दिनेश रवानी, संजय साव आदि मौजूद थे.