ऑटो पलटने से आधा दर्जन घायल
मगनपुर.रामगढ़-बोकारो मार्ग के मगनपुर मरघटिया के समीप ऑटो पलटने से आधा दर्जन लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि कुछ लोग ऑटो से रामगढ़ से बोकारो जा रहे थे. इसी बीच ऑटो मरघटिया में अनियंत्रित होकर पलट गया. ऑटो पर सवार मीना देवी, शीला देवी, नीतू कुमारी, बसंत साव, लक्ष्मण साव व बंटी साव […]
मगनपुर.रामगढ़-बोकारो मार्ग के मगनपुर मरघटिया के समीप ऑटो पलटने से आधा दर्जन लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि कुछ लोग ऑटो से रामगढ़ से बोकारो जा रहे थे. इसी बीच ऑटो मरघटिया में अनियंत्रित होकर पलट गया. ऑटो पर सवार मीना देवी, शीला देवी, नीतू कुमारी, बसंत साव, लक्ष्मण साव व बंटी साव घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से घायलों को गोला अस्पताल पहुंचाया गया. लक्ष्मण साव व शीला देवी को रांची रेफर कर दिया गया.