आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
बलसगरा में हुई आजसू की बैठकफोटो फाइल संख्या 26 कुजू बी : बैठक में उपस्थित लोग बलसगरा.आजसू पार्टी की बैठक रविवार को कशिया टोला, बलसगरा में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव कपिलदेव महतो ने की. संचालन डाडी प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर महतो ने किया. बैठक में पार्टी के मांडू विधानसभा क्षेत्र प्रभारी तिवारी महतो उपस्थित […]
बलसगरा में हुई आजसू की बैठकफोटो फाइल संख्या 26 कुजू बी : बैठक में उपस्थित लोग बलसगरा.आजसू पार्टी की बैठक रविवार को कशिया टोला, बलसगरा में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव कपिलदेव महतो ने की. संचालन डाडी प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर महतो ने किया. बैठक में पार्टी के मांडू विधानसभा क्षेत्र प्रभारी तिवारी महतो उपस्थित थे. इस अवसर पर भाजपा छोड़ कर गांव के अर्जुन प्रजापति, जय प्रजापति, संजय प्रजापति, विजय प्रजापति, राजेश प्रजापति, महादेव प्रजापति, सुदर्शन प्रजापति, भुनेश्वर प्रजापति, धनेश्वर प्रजापति, जगनी देवी, ईश्वर प्रजापति, अनु देवी, अनामिका देवी, शांति देवी आदि ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर गुड्डू सिंह, जयनंदन राम, राज कुमार महतो, प्रमानंद जोशी, रवि पांडेय, संजय कुमार, बालदेव राम, छोटन महतो, सुबेदार महतो, विशेश्वर महतो आदि उपस्थित थे. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष ने सुखदेव महतो को डाडी प्रखंड के खेल प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किया.