खेलकूद से शारीरिक व मानसिक विकास
फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभचरही की टीम ने डीएवी तोपा को हराया फोटो फाइल संख्या 26 कुजू सी: खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथि बलसगरा. बीएसए बलसगरा ने पटेल जयंती समारोह सह स्व लालजी महतो मेमोरियल दिवा रात्रि फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को किया. मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के मांडू विधानसभा क्षेत्र प्रभारी तिवारी महतो […]
फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभचरही की टीम ने डीएवी तोपा को हराया फोटो फाइल संख्या 26 कुजू सी: खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथि बलसगरा. बीएसए बलसगरा ने पटेल जयंती समारोह सह स्व लालजी महतो मेमोरियल दिवा रात्रि फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को किया. मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के मांडू विधानसभा क्षेत्र प्रभारी तिवारी महतो ने कहा कि खिलाडि़यों को खेल भावना से खेलना चाहिए. खेल कूद से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. उदघाटन मैच डीएवी तोपा बनाम चरही स्पोर्टिंग क्लब चरही के बीच खेला गया. इसमें चरही की टीम 4/1 से विजयी रही. मौके पर आजसू पार्टी के हजारीबाग जिला सचिव कपिलदेव महतो, प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर महतो, मुखिया रंजीत गंझू, पंसस सुदर्शन भुइयां, देवनाथ महतो, उमेश महतो, जगन्नाथ प्रसाद, राजेश महतो, उमेशचंद्र पटेल, सुबेदार महतो, सेवालाल महतो, संजय महतो, अजय कुमार, रामनाथ महतो, दशरथ राम, बालदेव राम, सुदर्शन महतो, जयनंदन राम, रिझूनाथ चौधरी, सतीश, अनुलाल महतो आदि उपस्थित थे.