सड़क दुर्घटना में बच्ची घायल

कुजू.पैंकी गांव स्थित 4/6 लेन सड़क पर रविवार की अहले सुबह बोलेरो व वैन की टक्कर हो गयी. इसमें बच्ची घायल हो गयी. उसका प्राथमिक इलाज कर घर भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, अहले सुबह वैन (जेएच 01बी/1335) ने बोलेरो (यूपी 60पी/1786) को पीछे से टक्कर मार दी. इसमें बोलेरो में सवार बच्ची घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 11:02 PM

कुजू.पैंकी गांव स्थित 4/6 लेन सड़क पर रविवार की अहले सुबह बोलेरो व वैन की टक्कर हो गयी. इसमें बच्ची घायल हो गयी. उसका प्राथमिक इलाज कर घर भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, अहले सुबह वैन (जेएच 01बी/1335) ने बोलेरो (यूपी 60पी/1786) को पीछे से टक्कर मार दी. इसमें बोलेरो में सवार बच्ची घायल हो गयी. कई लोग बाल- बाल बच गये. बोलेरो में सवार लोग बलिया यूपी से रांची जा रहे थे. क्षतिग्रस्त वाहनों को कुजू पुलिस ओपी ले गयी है.

Next Article

Exit mobile version