ओके…. वॉलीबॉल टूर्नामेंट में आर्मी पब्लिक स्कूल चैंपियन

फोटो फाइल 26आर-चैंपियन बालकों की टीम प्राचार्या संध्या आर मारेला व खेल शिक्षक के साथ.रामगढ़. इंटर आर्मी पब्लिक स्कूल कलस्टर वन मध्य कामन वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आर्मी पब्लिक स्कूल, लखनऊ में किया गया. प्रतियोगिता में मध्य कमान में आनेवाले छह विद्यालयों ने भाग लिया. आर्मी पब्लिक स्कूल, रामगढ़ कैंट की (बालिका व बालिकाओं) टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 11:02 PM

फोटो फाइल 26आर-चैंपियन बालकों की टीम प्राचार्या संध्या आर मारेला व खेल शिक्षक के साथ.रामगढ़. इंटर आर्मी पब्लिक स्कूल कलस्टर वन मध्य कामन वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आर्मी पब्लिक स्कूल, लखनऊ में किया गया. प्रतियोगिता में मध्य कमान में आनेवाले छह विद्यालयों ने भाग लिया. आर्मी पब्लिक स्कूल, रामगढ़ कैंट की (बालिका व बालिकाओं) टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. आर्मी पब्लिक स्कूल, रामगढ़ के बालकों की टीम ने आर्मी पब्लिक स्कूल, फैजाबाद की टीम को हरा कर चैंपियनशिप बना. आर्मी पब्लिक स्कूल, रामगढ़ की (बालिकाओं) टीम ने आर्मी पब्लिक स्कूल बनारस की टीम को हरा कर चैंपियनशिप जीता. रामगढ़ के बालकों के टीम के कप्तान प्रशांत राठौर को तथा बालिकाओं के टीम की कप्तान रूपा सिन्हा को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित कर पुरस्कार प्रदान किया. बालकों की टीम में मलकियत सिंह, निखिल, सोमकांत, नितिन, हरविंद, मोहित अभिषेक, राहुल सिद्धार्थ तथा बालिकाओं की टीम में रश्मि, साक्षी गौतम, नम्रता, अमन, नयनम, पल्लवी, श्वेता, ज्योति आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version