गिद्दी सी में जदयू की बैठक 30 को
गिद्दी(हजारीबाग).जदयू की बैठक रविवार को गिद्दी सी पार्टी कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता संजय राम ने की. बैठक में बताया गया कि 30 अक्तूबर को कुजू स्थित पार्टी कार्यालय में विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित की गयी है. इसमें डाड़ी प्रखंड के सभी बूथों से पांच-पांच सदस्य भाग लेंगे. बैठक में लोबिंद करमाली, दिनेश्वर महतो, दिनेश […]
गिद्दी(हजारीबाग).जदयू की बैठक रविवार को गिद्दी सी पार्टी कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता संजय राम ने की. बैठक में बताया गया कि 30 अक्तूबर को कुजू स्थित पार्टी कार्यालय में विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित की गयी है. इसमें डाड़ी प्रखंड के सभी बूथों से पांच-पांच सदस्य भाग लेंगे. बैठक में लोबिंद करमाली, दिनेश्वर महतो, दिनेश महतो, रूपलाल, लखन, गणेश चौधरी, महेश महतो, महेंद्र मुंडा, शर्मा मुंडा, गोपाल, तापेश्वर, भोपाल, तिलकधार, मुकुंद, हितलाल, किशोर, विनोद, बोधन, ऐतवा मांझी, सुकरा मांझी, विनोद सोरेन, राजेश लकड़ा आदि उपस्थित थे.