रथ के स्वागत का निर्णय
भदानीनगर.वैश्य अधिकार रथ के पतरातू प्रखंड आने पर स्वागत करने को लेकर वैश्य संघर्ष मोरचा की बैठक जवाहर नगर में डॉ आरएन प्रसाद की अध्यक्षता व मुकेश लाल सिंदुरिया के संचालन में हुई. बैठक में केंद्रीय सचिव मुकेश लाल सिंदुरिया, आदित्य नारायण प्रसाद, प्रेमनाथ विश्वकर्मा समेत गुलाब प्रसाद साहू, बसंत लाल, उमाशंकर जायसवाल, उपेंद्र गुप्ता, […]
भदानीनगर.वैश्य अधिकार रथ के पतरातू प्रखंड आने पर स्वागत करने को लेकर वैश्य संघर्ष मोरचा की बैठक जवाहर नगर में डॉ आरएन प्रसाद की अध्यक्षता व मुकेश लाल सिंदुरिया के संचालन में हुई. बैठक में केंद्रीय सचिव मुकेश लाल सिंदुरिया, आदित्य नारायण प्रसाद, प्रेमनाथ विश्वकर्मा समेत गुलाब प्रसाद साहू, बसंत लाल, उमाशंकर जायसवाल, उपेंद्र गुप्ता, मुकेश लाल, लक्खी राणा, भुवनेश्वर साव, भगवान गुप्ता, प्रेम कुमार साहू, प्रदीप साहू आदि उपस्थित थे. बैठक में निर्णय हुआ कि 26 अक्तूबर को रसदा व बिरसा मार्केट, 27 को बलकुदरा, 28 को हुरूमगढ़ा व एक नवंबर को भुरकुंडा बाजार में बैठक की जायेगी.