अधिकारियों ने की डैम की साफ सफाई
समाचार का फोटो फाइल 26पीटीआर में साफ-सफाई करते जीएम व अन्यपतरातू.छठ पर्व के मद्देनजर पीटीपीएस के पदाधिकारी, कर्मचारी, संवेदक व सीआइएसएफ जवानों ने डैम के किनारों की साफ-सफाई की. महाप्रबंधक बच्चू नारायण समेत अन्य अभियंताओं ने साफ-सफाई की और आसपास की झाडि़यों को काटा. छठ पूजा के अवसर पर प्रबंधन द्वारा साफ-सफाई व विद्युत व्यवस्था […]
समाचार का फोटो फाइल 26पीटीआर में साफ-सफाई करते जीएम व अन्यपतरातू.छठ पर्व के मद्देनजर पीटीपीएस के पदाधिकारी, कर्मचारी, संवेदक व सीआइएसएफ जवानों ने डैम के किनारों की साफ-सफाई की. महाप्रबंधक बच्चू नारायण समेत अन्य अभियंताओं ने साफ-सफाई की और आसपास की झाडि़यों को काटा. छठ पूजा के अवसर पर प्रबंधन द्वारा साफ-सफाई व विद्युत व्यवस्था की जा रही है. मौके पर प्रभाकर झा, रमेश कुमार, संजय कुमार, सहदेव शर्मा, पंकज वरण, एआर पांडेय, अनिल कुमार भारतीयम, विनय अंगिरा, राजीव प्रसाद, केएन झा, आलोक कुमार समेत संवेदकों में बालेश्वर राय, सत्येंद्र सिंह, ब्रजेंद्र प्रसाद यादव, अशोक यादव, गोपाल महतो, मोहन शुक्ला, अनूप कुमार पप्पू समेत सीआइएसएफ के जवान उपस्थित थे.