इग्नू के कार्यक्रम की जानकारी
रामगढ़. रामगढ़ महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में महाविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र की ओर से स्नातक प्रथम वर्ष (जुलाई सत्र 2014) की अभिप्रेरण बैठक (इंडक्शन मीटिंग) रविवार को हुई. मुख्य अतिथि इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय की निदेशिका डॉ सारा नसरीन थीं. उन्होंने विद्यार्थियों को इग्नू की जानकारी दी. इग्नू अध्ययन केंद्र के सह समन्वयक प्रो […]
रामगढ़. रामगढ़ महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में महाविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र की ओर से स्नातक प्रथम वर्ष (जुलाई सत्र 2014) की अभिप्रेरण बैठक (इंडक्शन मीटिंग) रविवार को हुई. मुख्य अतिथि इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय की निदेशिका डॉ सारा नसरीन थीं. उन्होंने विद्यार्थियों को इग्नू की जानकारी दी. इग्नू अध्ययन केंद्र के सह समन्वयक प्रो बीके दांगी ने स्वागत भाषण दिया. मौके पर काउंसलर प्रो विनय कुमार, डॉ शारदा प्रसाद, डॉ उमासेन गुप्ता, डॉ बीके सिंह, डॉ पी पांडेय, डॉ सुरेश प्रसाद दांगी, प्रो कुसुम, किशुन महतो, पुष्पा महतो, जयवीर महतो, प्रदीप, बलदेव नायक आदि उपस्थित थे.