हज यात्रियों को मिलेंगी सुविधाएं : अंसारी
चितरपुर.ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अपोलो अस्पताल के चेयरमैन हाजी मंजूर अंसारी को राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष बनाने पर चितरपुर हज कमेटी के सचिव हाजी वजी उल्लाह ने बधाई दी है. मौके पर श्री अंसारी ने कहा कि हज यात्रियों को प्राथमिकता के साथ-साथ हर समय मदद दी जायेगी. बधाई देनेवालों […]
चितरपुर.ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अपोलो अस्पताल के चेयरमैन हाजी मंजूर अंसारी को राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष बनाने पर चितरपुर हज कमेटी के सचिव हाजी वजी उल्लाह ने बधाई दी है. मौके पर श्री अंसारी ने कहा कि हज यात्रियों को प्राथमिकता के साथ-साथ हर समय मदद दी जायेगी. बधाई देनेवालों में एम इसलाम, मो अली, अब्दुल अजीज, अब्दुल अफसान, इरफान उल्लाह, मिन्हाज पोना आदि शामिल हैं.