नहाय-खाय के साथ छठ पर्व शुरू
घाटोटांड़.वेस्ट बोकारो व आसपास के क्षेत्रों में सूर्य उपासना का महापर्व छठ सोमवार को नहाय- खाय के साथ शुरू हो गया. छठव्रतियों ने स्नान कर अरवा चावल, चना का दाल व कद्दू की सब्जी ग्रहण किया. मंगलवार को उपवास रह कर सूर्यास्त के बाद खरना करेंगे. बुधवार को प्रथम अर्घ्य व गुरुवार को उदीयमान सूर्य […]
घाटोटांड़.वेस्ट बोकारो व आसपास के क्षेत्रों में सूर्य उपासना का महापर्व छठ सोमवार को नहाय- खाय के साथ शुरू हो गया. छठव्रतियों ने स्नान कर अरवा चावल, चना का दाल व कद्दू की सब्जी ग्रहण किया. मंगलवार को उपवास रह कर सूर्यास्त के बाद खरना करेंगे. बुधवार को प्रथम अर्घ्य व गुरुवार को उदीयमान सूर्य को दूसरा अर्घ्य देकर छठव्रत का समापन करेंगे. बन रहे हैं तोरण द्वार : जगह -जगह छठ समितियों व स्वयं सेवकों द्वारा तोरण द्वार व विद्युत सज्जा की जा रही है. स्थानीय 15 नंबर चौक में छठ महासमिति द्वारा सूर्य देव की प्रतिमा को स्थापित किया जा रहा है. राजीव नगर रिवर साइट में भी भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी चल रही है. सूर्य मंदिर को समिति द्वारा सजाया गया है. राजेंद्रनगर छठ पूजा समिति द्वारा छठ तालाब का विद्युत सज्जा की जा रही है. काली बाड़ी मोड़ पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की जा रही है.