लीड) खिलाडि़यों को मिलेंगी सहायता : चंद्रप्रकाश
ललपनिया ने शील्ड पर जमाया कब्जा फोटो फाइल : 27 चितरपुर ई मंच पर उपस्थित अतिथिगोला.गोला प्रखंड के सरगडीह मैदान में स्व गोपाल महतो फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक सह पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी थे. टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. विधायक […]
ललपनिया ने शील्ड पर जमाया कब्जा फोटो फाइल : 27 चितरपुर ई मंच पर उपस्थित अतिथिगोला.गोला प्रखंड के सरगडीह मैदान में स्व गोपाल महतो फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक सह पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी थे. टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. विधायक श्री चौधरी ने कहा कि फुटबॉल खेल से जहां शारीरिक व मानसिक विकास होता है, वहीं खेल -खिलाड़ी अपना भविष्य भी संवार सकते हंै. उन्होंने कहा कि आजसू ने हमेशा खिलाडि़यों को बढ़ावा देने का कार्य किया है. आगे भी आजसू द्वारा खिलाडि़यों को हरसंभव मदद दी जायेगी. ललपनिया बनाम रायपुरा के बीच मैच खेल गया. इसमें निर्धारित समय तक कोई टीम एक भी गोल नहीं कर पायी. इसके बाद टाई ब्रेकर के माध्यम से ललपनिया ने रायपुरा को एक गोल से पराजित किया. विजेता व उप विजेता खिलाडि़यों को मुख्य अतिथि ने शील्ड देकर सम्मानित किया. मौके पर मुखिया जलेश्वर महतो, चंद्रशेखर महतो, दिनेश कुमार, कुलदीप साव, फागू महतो, नित्यानंद महतो, प्रताप सिंह मुंडा आदि मौजूद थे.