स्वच्छता के गुर बताये गये
समाचार का फोटो फाइल 27पीटीआर-बी में उदघाटन करते बीडीओपतरातू.पतरातू प्रखंड परिसर में सूचना व जनसंपर्क विभाग और जिला जल व स्वच्छता मिशन प्रकल्प के सौजन्य से मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप ने किया. कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता बनाये रखने के गुर बताये गये. इस […]
समाचार का फोटो फाइल 27पीटीआर-बी में उदघाटन करते बीडीओपतरातू.पतरातू प्रखंड परिसर में सूचना व जनसंपर्क विभाग और जिला जल व स्वच्छता मिशन प्रकल्प के सौजन्य से मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप ने किया. कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता बनाये रखने के गुर बताये गये. इस अवसर पर स्वच्छता पर गीत-संगीत का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हरिदास साव, एनजीओ मिनी मोनार्क टीम के मनोज कुमार, अशोक कुमार शर्मा, गीत-संगीत मंडली के टीम लीडर मोती राम करमाली, सुनिता कुमारी, जुगनू मुंडा, रोहित साव, शबरेज आदि उपस्थित थे.