लीड के साथ) छठ घाट की साफ -सफाई की गयी

समाचार का फोटो फाइल 27पीटीआर-सी में साफ-सफाई करते लोगपतरातू.छठ महापर्व को लेकर पीटीपीएस कॉफर डैम में छठ घाटों की साफ-सफाई की गयी. छठ घाट के आसपास झाडि़यों को काटा गया व भूमि समतलीकरण किया गया. छठ घाट जानेवाले रास्ते की भी सफाई की गयी. सफाई में स्वयंसेवी संस्था सामाजिक विकास व उन्नयन संस्था के सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 11:03 PM

समाचार का फोटो फाइल 27पीटीआर-सी में साफ-सफाई करते लोगपतरातू.छठ महापर्व को लेकर पीटीपीएस कॉफर डैम में छठ घाटों की साफ-सफाई की गयी. छठ घाट के आसपास झाडि़यों को काटा गया व भूमि समतलीकरण किया गया. छठ घाट जानेवाले रास्ते की भी सफाई की गयी. सफाई में स्वयंसेवी संस्था सामाजिक विकास व उन्नयन संस्था के सचिव संजय साहू व कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग किया. अभियान में आजसू के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता भुनेश्वर सिंह, मुखिया दिलीप सिंह, देवेंद्र जोशी, राजेश साव, सत्यम पांडेय, दिलीप दांगी, अजीत सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version