छठ घाटों की हुई साफ-सफाई
27 चितरपुर जी…छठ घाट की सफाई कराते आजसू कार्यकर्ताचितरपुर/रजरप्पा. चितरपुर स्थित राजाबांध छठ घाट की साफ-सफाई आजसू नेता रवींद्र प्रसाद वर्मा व सुनील यादव के नेतृत्व में की गयी. सीसीएल रजरप्पा द्वारा उपलब्ध ग्रेडर मशीन के माध्यम से घाटों की साफ-सफाई की गयी. नेताद्वय ने कहा कि छठ पर्व में स्वच्छता का विशेष महत्व है. […]
27 चितरपुर जी…छठ घाट की सफाई कराते आजसू कार्यकर्ताचितरपुर/रजरप्पा. चितरपुर स्थित राजाबांध छठ घाट की साफ-सफाई आजसू नेता रवींद्र प्रसाद वर्मा व सुनील यादव के नेतृत्व में की गयी. सीसीएल रजरप्पा द्वारा उपलब्ध ग्रेडर मशीन के माध्यम से घाटों की साफ-सफाई की गयी. नेताद्वय ने कहा कि छठ पर्व में स्वच्छता का विशेष महत्व है. व्रती साफ-सुथरी जगह पर पूजा कर सकेंगे. इसके अलावे मां छिन्नमस्तिके मंदिर स्थित नदी घाट पर भी छठ पर्व मनाया जायेगा. तैयारी पूरी कर ली गयी है. यहां भी सोमवार को रजरप्पा न्यास समिति के सचिव सुभाशिष पंडा के नेतृत्व में नवयुवक संघ के सदस्यों ने साफ-सफाई की. मौके पर प्रताप सिंह ढकाल, जितेंद्र सिंह, बादल चटर्जी, प्रकाश साहू, सुलेंद्र सिंह, अरुण साव, महावीर मुर्मू सहित कई लोग मौजूद थे.