बीडीओ ने राजनीतिक दल के साथ की बैठक
गोला. गोला प्रखंड कार्यालय में बीडीओ किष्टो कुमार बेसरा व सीओ कामिनी कौशल लकड़ा ने विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों के साथ बैठक की. इस दौरान बीडीओ श्री बेसरा ने विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों से दीवार लेखन, झंडा, पोस्टर व बैनर नहीं लगाने की अपील की. मौके पर […]
गोला. गोला प्रखंड कार्यालय में बीडीओ किष्टो कुमार बेसरा व सीओ कामिनी कौशल लकड़ा ने विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों के साथ बैठक की. इस दौरान बीडीओ श्री बेसरा ने विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों से दीवार लेखन, झंडा, पोस्टर व बैनर नहीं लगाने की अपील की. मौके पर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार महतो, कांग्रेस के रामविनय महतो, कमाल शहजादा, झामुमो के कालीप्रसाद चक्रवती, कालीचरण मुंडा, जदयू के भूषण कुमार महतो, जनार्दन महतो, भाकपा के घनेनाथ चौधरी, विधाधर महतो आदि उपस्थित थे.