चुनाव की तैयारी में जुट जायें कार्यकर्ता : संजीव
फोटो फाइल उरीमारी 001 में बैठक में उपस्थित लोग. गरसुल्ला में झामुमो की बैठक उरीमारी.गरसुल्ला पंचायत के शिखरबेड़ा टोला में सोमवार को झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक श्याम लाल बेदिया की अध्यक्षता व फूलचंद बेदिया के संचालन में हुई. बैठक में केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया ने कहा कि कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुट जायें. झामुमो […]
फोटो फाइल उरीमारी 001 में बैठक में उपस्थित लोग. गरसुल्ला में झामुमो की बैठक उरीमारी.गरसुल्ला पंचायत के शिखरबेड़ा टोला में सोमवार को झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक श्याम लाल बेदिया की अध्यक्षता व फूलचंद बेदिया के संचालन में हुई. बैठक में केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया ने कहा कि कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुट जायें. झामुमो विकास व सुशासन के बूते चुनाव जीतेगी. गांव-टोलों में बूथ कमेटी बनाने व विकास कार्यों के बाबत जानकारी देने का निर्णय लिया गया. बैठक में फूलचंद बेदिया, लोकनाथ बेदिया, जगलाल बेदिया, प्रभु दयाल, सुरेश गंझू, महेश, प्रयाग, बबलू उरांव, हरेंद्र बेदिया, बृजलाल, बरतू, सहदेव, महावीर, शिवनाथ आदि उपस्थित थे.