नामांकन नहीं हुआ तो आंदोलन : आछासं
रामगढ़ : रामगढ़ महाविद्यालय में इंटर व स्नातक में नामांकन के लिए महाविद्यालय प्रबंधन उचित व्यवस्था करे. अन्यथा आजसू छात्र संघ इसके खिलाफ आंदोलन करेगा. उक्त बातें आजसू छात्र संघ के प्रदेश संयोजक राजीव जायसवाल ने कही. श्री जायसवाल रामगढ़ महाविद्यालय परिसर पहुंचे तथा नामांकन कराने आये छात्र-छात्राओं से बातचीत की. नामांकन कराने आये छात्र-छात्राओं […]
रामगढ़ : रामगढ़ महाविद्यालय में इंटर व स्नातक में नामांकन के लिए महाविद्यालय प्रबंधन उचित व्यवस्था करे. अन्यथा आजसू छात्र संघ इसके खिलाफ आंदोलन करेगा. उक्त बातें आजसू छात्र संघ के प्रदेश संयोजक राजीव जायसवाल ने कही.
श्री जायसवाल रामगढ़ महाविद्यालय परिसर पहुंचे तथा नामांकन कराने आये छात्र-छात्राओं से बातचीत की.
नामांकन कराने आये छात्र-छात्राओं ने अपनी समस्याएं राजीव जायसवाल के समक्ष रखी. श्री जायसवाल ने बताया कि महाविद्यालय में नामांकन फॉर्म जमा करने के लिए एक ही काउंटर था. इससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही थी.
श्री जायसवाल ने फोन कर पुलिस को बुलाया. संबंधित शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों से मिल कर दो काउंटर की व्यवस्था करने की मांग की. मौके पर राजेश कुमार महतो, देवा महतो, परमजीत सिंह, सन्नी सिंह, संदीप सेन, विनोद नायक, प्रभाकर दूबे, सिद्धार्थ मिश्र, अर्जुन महतो, अंकित महतो, अरविंद महतो, उत्तम, प्रीतम, गौतम आदि उपस्थित थे.