25 वर्षों से छठ व्रतियों की कर रहे हैं सेवा

फोटो फाइल : 28 चितरपुर एच छठ घाटों में मिट्टी भरवाते लोगगोला/चितरपुर.गोला के गोमती नदी स्थित छठ घाटों में मिट्टी भराव का कार्य किया गया. इस कार्य में जनार्दन पाठक, मुन्ना, अशोक गुप्ता, धनंजय गुप्ता, उत्तम आदि शामिल हुए. जनार्दन पाठक ने बताया कि छठव्रतियों के बीच सामग्री का भी वितरण किया जायेगा. यहां 25 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:02 PM

फोटो फाइल : 28 चितरपुर एच छठ घाटों में मिट्टी भरवाते लोगगोला/चितरपुर.गोला के गोमती नदी स्थित छठ घाटों में मिट्टी भराव का कार्य किया गया. इस कार्य में जनार्दन पाठक, मुन्ना, अशोक गुप्ता, धनंजय गुप्ता, उत्तम आदि शामिल हुए. जनार्दन पाठक ने बताया कि छठव्रतियों के बीच सामग्री का भी वितरण किया जायेगा. यहां 25 वर्षों से छठव्रतियों की सेवा की जा रही है. आजसू नेता चित्रगुप्त महतो के नेतृत्व में मुरुबंदा, बोरोबिंग, सवराडीह, छोटकीपोना सहित कई गांवों में छठ घाटों की सफाई की गयी. श्री महतो ने जेसीबी मशीन से विभिन्न छठ घाटों की सफाई करायी. उन्होंने बताया कि छठव्रतियों को छठ घाटों में सभी तरह की सुविधा दी जायेगी. सांडी गांव स्थित तालाब में जगेश्वर महतो नागवंशी, भुनेश्वर साव, सुखदेव महतो, दशरथ महतो, गंगाराम महतो, रंजीत कुमार, नरेश, मिथुन सिन्हा आदि ने सफाई की.