हास्य-व्यंग कवि सम्मेलन 31 को

रामगढ़. साहित्य साधना संचार मंच के तत्वावधान में 31 अक्तूबर को एसबी कॉलेज, बलसगरा में राज्य स्तरीय हास्य-व्यंग कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. सम्मेलन में बनारस के बेबस बनारसी, खूंटी के महावीर साहू, अविनाश कुमार, बोकारो की डॉ रंजना श्रीवास्तव, विनय कुमार, विकास करमाली, बरलंगा के उमा चरण साहू, यूके बारगा, गोला के विष्णुचरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:02 PM

रामगढ़. साहित्य साधना संचार मंच के तत्वावधान में 31 अक्तूबर को एसबी कॉलेज, बलसगरा में राज्य स्तरीय हास्य-व्यंग कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. सम्मेलन में बनारस के बेबस बनारसी, खूंटी के महावीर साहू, अविनाश कुमार, बोकारो की डॉ रंजना श्रीवास्तव, विनय कुमार, विकास करमाली, बरलंगा के उमा चरण साहू, यूके बारगा, गोला के विष्णुचरण तिवारी, चेटर के प्रो नागेश्वर महतो, नयीसराय के सीताराम प्रसाद, चितरपुर के नरेश पोद्दार मास्टर, अली अहमद अंसारी, रजरप्पा प्रोजेक्ट के शिवजी सिंह, अजय मिश्र, भुरकुंडा के एमए अंसारी, अनंजय औरंगाबादी समेत कई अन्य कवि सम्मेलन में भाग लेंगे. उक्त जानकारी मंच के केंद्रीय अध्यक्ष अशोक मिश्र ने दी.

Next Article

Exit mobile version