वारिस फाइनांस के एमडी के घर के सामान से लदा ट्रक जब्त

28बीएचयू-15-बरकाकाना ओपी में खड़ा सामान से लदा ट्रक.लोगों ने किया पुलिस के हवाले, पैसा गबन करने के हैं आरोपी.नयानगर (बरकाकाना). वारिस फाइनांस कंपनी के एमडी शहनवाज हुसैन के आवासीय परिसर से सामान लेकर अन्यत्र जा रहे ट्रक को लोगों ने पकड़ कर रामगढ़ थाना पुलिस के हवाले कर दिया. कंपनी के एमडी पर लोगों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:02 PM

28बीएचयू-15-बरकाकाना ओपी में खड़ा सामान से लदा ट्रक.लोगों ने किया पुलिस के हवाले, पैसा गबन करने के हैं आरोपी.नयानगर (बरकाकाना). वारिस फाइनांस कंपनी के एमडी शहनवाज हुसैन के आवासीय परिसर से सामान लेकर अन्यत्र जा रहे ट्रक को लोगों ने पकड़ कर रामगढ़ थाना पुलिस के हवाले कर दिया. कंपनी के एमडी पर लोगों का पैसा गबन करने का आरोप है. जानकारी के अनुसार, रेलीगढ़ा निवासी नूर सफी (पिता स्व महमूद अंसारी) ने 30 जून 2014 को कंपनी के एमडी शहनवाज हुसैन, मो सब्बीर, बाबला, मो शमीम, मो इदरीश, मो रफीक के खिलाफ जमा पैसे को गबन करने का आरोप लगाया था. इसके बाद एमडी समेत अन्य आरोपियों के ऊपर पतरातू बरकाकाना ओपी कांड संख्या 138/14, धारा 406, 409, 419, 420, 120बी के तहत मामला दर्ज हुआ था. मामला दर्ज होने के बाद रामगढ़ जिले में इस कंपनी द्वारा पैसे गबन करने के और भी मामले सामने आये थे. मंगलवार को लोगों को जैसी ही इस बात की सूचना मिली कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के उनके आवास से सामान को लाद कर एक ट्रक निकला है, लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया. ट्रक को रामगढ़ थाना के हवाले किया. बाद में रामगढ़ पुलिस ने ट्रक को बरकाकाना ओपी को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version