अपराध पर अंकुश लगाये : एसपी
एसपी ने किया थानों का निरीक्षण30बीएचयू-10-बासल थाने के निरीक्षण के लिए पहुंचे एसपी.भुरकुंडा/भदानीनगर. रामगढ़ के नये एसपी डॉ एम तामिल वाणन ने पतरातू प्रखंड के विभिन्न थाना व ओपी का निरीक्षण किया. एसपी ने भदानीनगर ओपी, बासल थाना, भुरकुंडा ओपी का निरीक्षण किया. थाना प्रभारियों से क्षेत्र की भौगोलिक व आपराधिक गतिविधियों की जानकारी ली. […]
एसपी ने किया थानों का निरीक्षण30बीएचयू-10-बासल थाने के निरीक्षण के लिए पहुंचे एसपी.भुरकुंडा/भदानीनगर. रामगढ़ के नये एसपी डॉ एम तामिल वाणन ने पतरातू प्रखंड के विभिन्न थाना व ओपी का निरीक्षण किया. एसपी ने भदानीनगर ओपी, बासल थाना, भुरकुंडा ओपी का निरीक्षण किया. थाना प्रभारियों से क्षेत्र की भौगोलिक व आपराधिक गतिविधियों की जानकारी ली. हर हाल में अपराध व उग्रवादियों पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया. गश्ती तेज करने को कहा. मौके पर डीएसपी एम होदा, थाना प्रभारी विद्यावती ओहदार, विद्या प्रसाद सिंह, सुधीर कुमार चौधरी उपस्थित थे.