पटेल जयंती पर हास्य -व्यंग कवि सम्मेलन
फोटो फाइल संख्या 31 कुजू: हास्य कविता प्रस्तुत करते कवि, 31 कुजू ए: उपस्थित छात्र- छात्राएं बलसगरा.सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय, बलगसरा में हास्य -व्यंग कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कवि सम्मेलन का संचालन साहित्य साधना संचार मंच ने किया था. अध्यक्षता मंच के […]
फोटो फाइल संख्या 31 कुजू: हास्य कविता प्रस्तुत करते कवि, 31 कुजू ए: उपस्थित छात्र- छात्राएं बलसगरा.सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय, बलगसरा में हास्य -व्यंग कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कवि सम्मेलन का संचालन साहित्य साधना संचार मंच ने किया था. अध्यक्षता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष अशोक मिश्र ने की. संचालन वृजकिशोर सिंह ने किया. कवि सम्मेनल का उदघाटन मुख्य अतिथि बैंक ऑफ इंडिया, बलसगरा शाखा के प्रबंधक राघव प्रसाद व विशिष्ट अतिथि मुखिया रंजीत गंझू, पंसस सुदर्शन भुइया ने किया. कवि विनोद सिंह रूपू भुरकुंडा, सीताराम प्रसाद नयीसराय, वृजकिशोर सिंह रामगढ़, शिवा जी सिंह रजरप्पा प्रोजेक्ट, प्रो नागेश्वर महतो चितरपुर महाविद्यालय, विष्णुचरण तिवारी गोला, माताराम मिश्र रामगढ़, अविनाश कुमार, रामचंद्र जायसवाल खूंटी, आशीष ठक्कर रामगढ़, राजू पांडेय, श्रीधर पाठक, महेंद्र पाठक व रामसेवक अलबेला अकेला बलसगरा ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया. मौके पर गिरधारी महतो, प्रदीप कुमार, डीएन महतो, देवनारायण राम, पटेल बिहारी, ओमप्रकाश महतो, सैनुल अंसारी, नागेश्वर महतो, दुबेश्वर महतो, सुदर्शन महतो, राजाराम, नरेश राम, राजकुमार, मनोज कुमार, हरिश महतो आदि उपस्थित थे.