आजसू ने पटेल की जयंती मनायी
फोटो 31गिद्दी1-प्रतिमा पर माल्यार्पण करते आजूस नेता गिद्दी(हजारीबाग).आजसू ने शुक्रवार को गिद्दी में सरदार बल्लभ भाई पटेल की 139वीं जयंती मनायी. आजसू कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया. आजसू के मांडू विधानसभा क्षेत्र प्रभारी तिवारी महतो ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल के विचार आज भी प्रासंगिक है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से संगठन […]
फोटो 31गिद्दी1-प्रतिमा पर माल्यार्पण करते आजूस नेता गिद्दी(हजारीबाग).आजसू ने शुक्रवार को गिद्दी में सरदार बल्लभ भाई पटेल की 139वीं जयंती मनायी. आजसू कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया. आजसू के मांडू विधानसभा क्षेत्र प्रभारी तिवारी महतो ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल के विचार आज भी प्रासंगिक है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से संगठन को गांव-गांव में मजबूत बनाने की अपील की. समारोह में गुड्डू यादव, संजीत पटेल आदि ने भी अपनी बातें रखी. इसका संचालन संजीत पटेल ने किया. मौके पर मनोहर गुप्ता, मोहन केशरी, राम अवतार राम, सोनू पासवान, बबलू यादव, अनुज महतो, पच्चू चौधरी, रंजीत यादव, लालू, राजेश राम, गोविंद सिंह, सियाराम महतो, अलख प्रसाद, संजीत राय, विक्की मोदी, मो आलम, कृष्णा कुमार, शिवनाथ करमाली, सुरेश सिंह, राजेश, जयप्रकाश राम, फागू बेदिया, सूरज सोना आदि उपस्थित थे.