अनियमितता को लेकर जलमीनार का कार्य रोका
निर्माण कार्य में घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप फोटो 31गिद्दी2-निर्माण कार्य बाधित करते ग्रामीण गिद्दी(हजारीबाग).बड़काचुंबा गांव के कई लोगों ने शुक्रवार को जलमीनार का निर्माण कार्य रोक दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि इसका निर्माण कार्य प्राक्कलन के तहत नहीं किया जा रहा है. इसमें घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. […]
निर्माण कार्य में घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप फोटो 31गिद्दी2-निर्माण कार्य बाधित करते ग्रामीण गिद्दी(हजारीबाग).बड़काचुंबा गांव के कई लोगों ने शुक्रवार को जलमीनार का निर्माण कार्य रोक दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि इसका निर्माण कार्य प्राक्कलन के तहत नहीं किया जा रहा है. इसमें घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य प्राक्कलन के तहत होगा, तभी इसका कार्य शुरू होने दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार बड़काचुंबा में कई लोगों ने सुबह 10 बजे के आस-पास पेयजल स्वच्छता विभाग से करोड़ों की लागत से बन रही जलमीनार का कार्य रोक दिया. ग्रामीणों का कहना था कि कई बार शिकायत करने के बावजूद जलमीनार में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. अभिकर्ता के प्रतिनिधि ने कहा कि गांव के कुछ लोगों ने इसकी शिकायत डीसी से की है. प्रशासन से जांच के लिए हम तैयार हैं, लेकिन कुछ लोगों ने इसका कार्य आज रोक दिया. निर्माण कार्य बाधित करने वालों में प्रकाश साव, ललन ठाकुर, प्रदीप भुइयां, कामेश्वर ठाकुर, भीम महतो, कार्तिक भुइयां, सोनू महतो, संजीत भुइयां, तारकेश्वर प्रजापति, छोटू साव, कुलदीप ठाकुर, प्रदीप भुइयां, संजय बैठा, शिवम शर्मा, गौतम सिंह, राकेश, विनोद महतो, उमेश भुइयां, अजय, राम प्रजापति, दीपक भुइयां आदि शामिल हंै.