सीओ ने अमृतलाल से स्पष्टीकरण मांगा
संदर्भ सुनील मुंडा को गोद लेने का प्रकरण फोटो फाइल : 31 चितरपुर सी सुनील मुंडागोला.गोला सीओ कामिनी कौशल लकड़ा द्वारा सुनील मुंडा प्रकरण पर आजसू के जिला उपाध्यक्ष अमृतलाल मुंडा से स्पष्टीकरण मांगा गया है. अंचल अधिकारी ने अमृतलाल मुंडा द्वारा सुनील मुंडा को रखने को लेकर दो दिन में सूचना देने को कहा […]
संदर्भ सुनील मुंडा को गोद लेने का प्रकरण फोटो फाइल : 31 चितरपुर सी सुनील मुंडागोला.गोला सीओ कामिनी कौशल लकड़ा द्वारा सुनील मुंडा प्रकरण पर आजसू के जिला उपाध्यक्ष अमृतलाल मुंडा से स्पष्टीकरण मांगा गया है. अंचल अधिकारी ने अमृतलाल मुंडा द्वारा सुनील मुंडा को रखने को लेकर दो दिन में सूचना देने को कहा है. सीओ ने सुनील मुंडा के रिश्तेदार शनिचर मुंडा व रूपलाल मुंडा को भी नोटिस दिया है. इसमें सहमति या अनापत्ति पत्र प्रदान करने को कहा गया है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी को सूचना भेजी जायेगी. ज्ञात हो कि विधायक सह पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने स्व कमलेश मुंडा के भाई सुनील मुंडा को गोद लेकर लालन-पालन की जिम्मेवारी ली है. इसकी देख-रेख करने की जिम्मेवारी आजसू के जिला उपाध्यक्ष को दी गयी है. पेड़ काटने को लेकर स्पष्टीकरण : जिला कल्याण पदाधिकारी ने आवासीय आदिवासी बालिका मध्य विद्यालय, गोला के प्रधानाध्यापिका शैल त्रिपाठी को तीन पेड़ काटने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है.